Maharajganj

ब्रेकिंग : डीएम ने वादी बन कोतवाली में दर्ज कराया धोखाधड़ी व आईटी ऐक्ट में मुकदमा, जाने क्या है पूरा मामला

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर डीएम सत्येंद्र कुमार के फोटो का दुरुपयोग कर लोगों से पैसा मांग रहे थे। मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी वादी बन कोतवाली में तहरीर दिया। जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डीएम ने एसपी को पत्र देकर बताया कि उनका फोटो व्हाट्सएप मोबाइल नंबर 6206152386 के डीपी में लगा कर परिचितों से पैसा मांग रहा था। इस मोबाइल नंबर से उनका कोई वास्ता वह सरोकार नहीं है यह कृत्य साइबर अपराध की श्रेणी में आता है। डीएम के पत्र पर एसपी ने कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया। जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 419, 420 व 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। डीएम ने बताया कि उक्त नंबर से एक व्यक्ति एडीएम से अचानक चैट करने लगा। अनजान नंबर पर वह मेरा फोटो देख फौरन बताए। यह कृत्य साइबर अपराध की श्रेणी का है। दूसरे के फोटो का गलत प्रयोग करने कानूनन जुर्म है। इसलिए कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करेगी। इस प्रकरण में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर धारा 419, 420 आईपीसी व 66डी आईटी एक्ट के तहत केस कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील